आदि बद्री डैम से मात्तर भेड़ों को न हो नुकसान

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

नाहन— आदि बद्री में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2018 के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शिरकत की। उन्होंने आदि बद्री में निर्मित होने वाले डैम की तर्ज पर नाहन के समीप मारकंडा के उदगम स्थल पर भी एक डैम का निर्माण किए जाने की मांग कही। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आदि बद्री में बनने वाले डैम से मात्तर भेड़ों के लोगों का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि डैम से मात्तर भेड़ों के लिए सिंचाई और पेयजल की सुविधा भी दी जानी चाहिए। माता मंदिर के लिए हिमाचल वाले क्षेत्र का रास्ता पक्का किया जाएगा। उन्होंने डैम स्थल का निरीक्षण भी किया। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस क्षेत्र के पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने पर हिमाचल और हरियाणा के लोगों को बराबर लाभ होगा। सरस्वती नदी के जल प्रबंधन और जलधारा के पुनः प्रवाह को धन की कमी आड़े नहीं आनी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App