आर्थिक सहायता करने की अपील

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर – उपमंडल के घ्रोन गांव निवासी मंगत राम ने प्रदेश मुख्यमंत्री से उसकी बेटी पूनम के हृदय रोग के उपचार के लिए सरकारी उपचार सहायता प्रदान करने की मांग की है,ताकि उसकी बेटी की जान बच सके। मुख्यमंत्री को लिखी पाती के अनुसार मंगत राम ने कहा कि व निर्धन परिवार से संबंध रखता है व अपनी बेटी का इलाज करवाने में असर्मथ है। पूनम के हृदय के दोनों वाल्व खराब होने के कारण पूनम पिछले एक साल से बिस्तर में पड़ी है। उसके पिता मंगत राम एक दिहाड़ीदार तो माता गृहिणी हैं। पूनम के अलावा उसके दो और भाई हैं,जो कि स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। पूनम का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार पूनम के दोनों वाल्व  खराब हैं व उसका जल्द आपरेशन करना पडे़गा, जिसमें लगभग अढ़ाई से तीन लाख रुपए तक का खर्चा आएगा। साथ ही मंगत राम ने आम जनमानस से भी उसकी आर्थिक सहायता करने की अपील की है। जो भी व्यक्ति मंगत राम की बेटी पूनम की सहायता करना चाहता है वे उनके मोबाइल नंबर 8988-69300 पर बात कर सकता है या फिर उनके कारपोरेशन बैंक के खाता नंबर 31210124386 में पैसा जमा करवा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App