आवारा पशुओं से मुक्ति को दें सुझाव

By: Jan 3rd, 2018 12:02 am

उपायुक्त पंचकूला गौरी जोशी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश 

पंचकूला  — उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायतों को भी आवारा पशुओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रेरित करें और पंचायतें भी इन आवारा पशुओं के मालिकों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि पशुओं के मालिक अपने घरेलू पशुओं को रात के समय बाहर छोड़ देते हैं और प्रातः उन्हें पकड़ लेते हैं। इसके दृष्टिगत इन आवारा पशुओं से सड़क हादसे होने की स्थिति बनी रहती है। गोरी जोशी ने खंड बरवाला के गांव रिहोड़ तथा रायपुररानी में बनाई गई नंदीशालाओं की गतिविधियों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर ने बताया कि रिहोड़ में सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो इस नंदीशाला की व्यवस्था का प्रबंध कर रही है। उन्होंने इन नंदीशालाओं में रखे गए पशुओं के उचित ठहराव एवं खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने बताया कि गांव सुखदर्शनपुर में साढ़े 14 एकड़ भूमि पर 80 लाख रुपए की लागत से गउशाला का निर्माण किया जा रहा है और इस दिशा में टेंडर भी लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गउशाला में एक हजार की क्षमता के पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी। इसके साथ.साथ उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण व स्वच्छता अभियान की प्रगति भी समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त  उपायुक्त मुकुल कुमार, पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला योजना अधिकारी देवेंद्र सांगवान,  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम धालिया,  पंचायत राज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, वरिंदर गिल्ल, बीडीपीओ रायपुररानी मार्टिना महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App