इलाज करवाने मंडी सुंदरनगर जाता है सराज

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 थुनाग— जब सूबे के मुख्यमंत्री के घर में ही डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का टोटा है तो बाकी प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाएं कैसी मुहैया होती होंगी, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज की। सराजवासियों को जान को सही सलामत रखने के लिए सराज से बाहर सुंदरनगर या जिला मुख्यालय मंडी पहुंचना पड़ता है, क्योंकि हलके में जो स्वास्थ्य संस्थान हैं, उनमें डाक्टर ही नहीं। सुविधा न होने के कारण आम जनता को इलाज व आपातकालीन स्थिति में सराज क्षेत्र से बाहर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी या निजी क्लीनिक सुंदरनगर जाना पड़ता है। सराज के जंजैहली स्वास्थ्य केंद्र को वीरभ्रद सरकार ने एक वर्ष पहले सिविल अस्पताल का दर्जा दे दिया था, लेकिन आज भी हालत यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य कैंद्र जैसे ही हैं, वहीं इसके साथ थुनाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही डाक्टर तैनात है और डाक्टर के छुट्टी होने पर मरीज अपनी जान के खुद मालिक हैं। थुनाग में एक स्टाफ नर्स तीन सालों से तैनात है, लेकिन वह कभी भी स्वास्थ्य केंद्र में मिलती ही नहीं है। तीन सालों से वे घर बैठे पेमेंट ले रही है उस पर न कोई कार्रवाई करने वाला है और न ही उसकी कोई सुध लेने वाला है अगर थुनाग में रात को कोई मरीज आता है तो स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ा हुआ मिलता है। इसलिए ज्यादातर मरीजों को मंडी रैफर किया जाता है, जिसके चलते कई मरीज बीच रास्ते में अपना दम तोड़ देते हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देशराज शर्मा का कहना है कि स्टाफ की कमी पहले से ही ऐसी बनी हुई है। सराज के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पद भरने को प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App