ईको फ्रेंडली बनेगा सिकरीघार सीमेंट प्लांट

By: Jan 20th, 2018 12:07 am

चंबा – चुराह विधानसभा क्षेत्र के निचले इलाके के लोगों के लिए पुखरी में जल्द भाजपा कार्यालय खोला जाएगा ताकि यहां के लोगों को अपनी समस्याएं और मांगे रखने के लिए तीसा न जाना पड़े। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने यह बात शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत मसरुंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरे चुराह विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों को निभाने की बजाए स्थानीय राजनीति में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरूंड के भवन निर्माण के लिए भूमि चयनित करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल के दौरान विधायक प्राथमिकता के तहत 21 संपर्क सड़कों का निर्माण करवाया गया था। उन्होंने कहा अब भी संपर्क सड़कों का निर्माण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। बशर्ते लोग अपनी निजी भूमि को सड़क परियोजना के लिए दान करने में आगे आएं। उन्होंने भरोसा दिया कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के खाली पदों को चरणबद्ध तरीके से भरे जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिकरीधार सीमेंट कारखाने को ईको फ्रेंडली प्लांट के तौर पर स्थापित किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुराह क्षेत्र में छोटे हाइड्रो प्रोजेक्टों की स्थापना को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी गई है ताकि इन प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य शुरू हों और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध मिले। ग्रामीणों को पेश आ रही पेयजल की समस्या पर बोलते हुए हंसराज में बताया कि जल्द एक बड़ी पेयजल योजना पर कार्य शुरू होगा। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि जिन गांवों में कई दिनों से पेयजल की किल्लत चल रही है उस दिशा में तत्त्परता से कार्य करते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए। विधानसभा उपाध्यक्ष ने मसरूंड में लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनायक रैणा, भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री रविंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य निशा देवी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर, विजय राणा और आरसी पाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अरुण पठानिया, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड योगेश शर्मा वनमंडलाधिकारी चंबा संजीव कुमार समेत वरिष्ठ भाजपा नेता टेकचंद व करमचंद भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App