ईमानदारी और निष्ठा से निपटाएं काम

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

करसोग के विधायक हीरा लाल ने बैठक में अधिकारियों से की अपील

करसोग    – करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक हीरा लाल की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी करसोग के कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों के साथ प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी ना. अपूर्व देवगन, सहायक आयुक्त विकास, डा. राखी सिंह द्वारा बैठक में करसोग की आम जन समस्याआें और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित विभागों में वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी विधायक हीरा लाल द्वारा मांगी गई। उन्होंने सभी विभागों से ईमानदारी और सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करसोग उपमंडल में बन रही सड़कों, पुलों तथा भवनों के निर्माण व एफसी तथा एफआर की जानकारी ली जिसमें अभी तक कितने मामले लंबित चल रहे हैं और कितने मामलो में स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग से 11.50 करोड की लागत से परलोग माहुंनाग तथा साढ़े पांच करोड की लागत से सौरता कलाशन पेयजल योजनाओं को शीघ्र तैयार करके लाभान्वित गावों को इन योजनाओं से जल्द लाभ पहुंचाने के निर्देष दिए। उन्होंनें कहा कि इन बड़ी योजनाओं के अतिरिक्त ऐसे सभी गावों को चयनित करके सरकार के ध्यान में लाया जाए जिन्हें रोजाना मूलभूत पेयजल की सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि इमला-बिमला खड्ड पर बनने वाले हेडवीयर जो कि इमला-विमला चेनलाइजेशन के नाम से जाना जाता है के कार्य को प्रगति प्रदान की जाए  स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए फिल्टर टैंक बनाए जाएं व गावं तक स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए पुरानी पाइपों की मरम्मत की जाए। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल में ऐसी सभी बिजली की तारों को ठीक किया जाए जो पेडों के साथ या घरों के लिए खतरा हों। उन्होंने बैठक में विकास खंड, वन विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा शिक्षा विभाग से भी सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने रिक्त पडे़ पदों की पूर्ण जानकारी संबंधित विभागों से मांगी है। बैठक के पश्चात उन्होंने खंड नागरिक चिकित्सालय  करसोग का निरीक्षण भी किया और बाजार में सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया । इस अवसर  पर उपमंडलाधिकारी ना. करसोग अपूर्व देवगन व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App