उपमंडल कार्यालय का घेराव

By: Jan 16th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब— आईपीएच मंडल पांवटा साहिब के उपमंडल कफोटा के तहत पड़ने वाले दुगाना गांव में पीने के पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ग्रामीणों को नियमित पानी मुहैया नहीं करवा पा रहा है, जिस कारण ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गांव के दर्जनों युवाओं ने उपमंडल कार्यालय का घेराव किया और विभाग के प्रति रोष प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्यालय में एसडीओ और जेई के न होने पर कर्यालय में ताले जड़ दिए। हालांकि फोन पर एक्सईएन के आश्वासन के बाद युवाओं ने कार्यालय के ताले खोल दिए। जानकारी के मुताबिक दुगाना गांव में पिछले एक माह से पीने के पानी की समस्या चल रही है। विभाग बार-बार कहता है कि उठाऊ पेयजल योजना की मेन लाइन की पैकिंग फट रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह काम विभाग का है उन्हें तो पानी मुहैया करवाया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि जब विभाग को पहले ही पता था कि लाइन पुरानी हो चुकी है तो क्या इन हालातों का इंतजार किया जा रहा था। क्या पहले से ही लाइन दुरुस्त करने के प्रबंध नहीं किए जाने चाहिए थे। अब जब हालात बेकाबू हो गए हैं तो विभाग की नींद टूटी है। फिलहाल ग्रामीणों को एक प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत से पानी दिया जा रहा है जो 200 से अधिक परिवारों के लिए नाकाफी है। नवयुवक मंडल दुगाना के सदस्यों ने बताया कि प्राकृति पेयजल स्रोत की सफाई करने भी युवा स्वयं गए थे। विभाग के कर्मियों ने तो मौके पर पता नहीं कब जाकर देखा होगा। वहां की गंदगी को युवाओं ने स्वयं साफ किया। ग्रामीणों और युवाओं में विभाग के उन कर्मियों के प्रति भी रोष है, जिनकी गांव में पानी वितरण और स्कीम पर पानी उठाने की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामीण बताते हैं कि यह कर्मी कुछ काम नहीं करते हैं। युवाओं ने एसडीओ और अधिशाषी अभियंता को गांव में आकर हालात देखने की मांग की है। वहीं, इस बारे अधिशाषी अभियंता पांवटा मंडल नरेश धीमान ने बताया कि उठाऊ योजना के लिए पाइपें भी दी गई हैं। दो दिनों से क्षेत्र में बिजली न होने से कार्य रुका पड़ा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एसडीओ और बुधवार को वह स्वयं गांव जाकर लोगों की दिक्कतों के बारे में सुनेंगे और उन्हें जल्द दूर करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App