ऊझी घाटी में पर्यटन को लगेंगे पंख

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

मंत्री गोविंद ठाकुर के आश्वासन के बाद कारोबारियों ने ली राहत की सांस

मनाली – वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर का मनाली विधानसभा दौरा लोगों में उत्साह व जोश भर गया। सालों से प्रदेश सरकार की अनदेखी का शिकार हो रही मनाली की ऊझी घाटी के लोगों ने मंत्री के आश्वासन के बाद राहत की सांस ली है। दौरे के दौरान मंत्री गोविंद ठाकुर से ऊझी घाटी के युवाओं ने साहसिक पर्यटन को प्राथमिकता में बढ़ावा देने का आग्रह किया। मनाली की ऊझी घाटी के 90 प्रतिशत परिवार पर्यटन से जुड़े हैं। घाटी के युवा पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, माउंटेन बाइक, स्नो स्कूटर, फोटोग्राफी, स्कीइंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसी साहसिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। सभी खेलों को बेहतर ढंग से रेगुलेट करने के लिए एसोसिएशन का भी गठन किया गया है। सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि वे अतिथि देवो भवः की तर्ज पर अपनी सेवाएं देंगे। मंत्री द्वारा सैकड़ों बीघा भूमि पर एडवेंचर पार्क बनाने की घोषणा करने से ऊझी घाटी के युवाओं में खुशी की लहर है। मंत्री ने अपने दौरे के दौरान ऊझी घाटी के लोगों को मुद्रिका बस की सुविधा भी दी। यह बस मनाली से ऊझी घाटी होते हुए वापस मनाली का रुख करेगी। पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि मंत्री द्वारा जनता को मिले आश्वासन से युवाओं में उत्साह व जोश का माहौल है। वहीं फोटोग्राफर यूनियन के अध्यक्ष दुर्गा व स्नो स्कूटर यूनियन के अध्यक्ष भूमि ठाकुर ने बताया कि यूनियन के सभी सदस्य अतिथि देवो भवः की तर्ज पर काम करेंगे और सैलानियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मनाली मंडल की अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास व अखिलेश कपूर, शहरी अध्यक्ष मनोज कुमार, गोवर्धन ठाकुर, टेक चंद ठाकुर, ओम प्रकाश गोयलू, जयचंद कारदार, मुकेश ठाकुर, प्रवीण फैके, शिव राम ठाकुर, हुक्म चंद, वेद राम और अजय अबरोल ने कहा कि मंत्री के दौरे से लोगों में उत्साह व खुशी का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App