ऊना ने कांगड़ा को हराकर जीती ट्रॉफी

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

सोलन-नौणी में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल मैच में कांगड़ा व ऊना के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले कांगड़ा टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कांगड़ा ने निर्धारित बीस ओवर में 89 रन बनाए, जिसका जवाब देते हुए ऊना ने 18.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करके अपनी जीत का परचम लहराया। जीत के साथ ऊना ने चमचमाती ट्रॉफी भी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रर्दशन क रने के लिए मुकेश को मैन ऑफ दि सीरीज के खिताब से नमाजा गया, जबकि कांगड़ा टीम के साहिल को सर्वश्रेष्ठ बल्लोबाज के रूप में चुना गया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में कांगड़ा टीम के देवराज को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मुकाबले में ऊना टीम के मुकेश को मैन ऑफ दि मैच क ा खिताब भी दिया गया। इस अवसर पर विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की नकद राशी दी गई। इस अवसर पर तरसेम भारती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी संघ को इस प्रकार के आयोजन को लगातार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश संघ के अध्यक्ष संजीव पठानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महासचिव एमआर शारदीय, रंजीत शर्मा, पीडी भारद्वाज, विनोद राजपुत, नरेश कुमार, अश्वनी बजाज, देवेंद्र कालिया, विनोद ठाकुर, भूपेंद्र वर्मा, तारा चंद शर्मा, विद्यासागर, अरूण सूद, भूपेंद जग्गी, लेखराज आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App