ऊना-शिमला-सोलन के फनकार छाए

By: Jan 28th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर— प्रदेश के सबसे बडे़ मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल के तीसरे दिन भी सुंदरनगर में खूब धमाल हुआ। महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुंग के शानदार मंच पर मीठी आवाजों का पूरा दिन दौर चला रहा। सुंदरनगर की फिजाएं ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर आए फनकारों की सुरीली आवाजों से गूंजती रहीं। तीसरे व अंतिम दिन ऊना, शिमला व सोलन जिला के फनकारों ने भाग लिया, जिसमें एक से बढ़कर एक आवाज के सौदागरों ने दर्शकों का दिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिंदी व पहाड़ी गानों के साथ ही दर्शकों की फरमाइश पर कई नए, पुराने व पंजाबी तराने भी ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर गूंजे। तीसरे दिन का आगज सबसे पहले सरस्वती मां की वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जेपी यूनिवर्सिटी से आए हुए प्रतिनिधियों डाक्टर तीर्थराज सिंह और डाक्टर नवीन जगलान ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद सबसे पहले ऊना जिला के फनकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी। इसके बाद सोलन जिला व अंत में शिमला जिला के कलाकार मंच पर आए। अंतिम दिन सेमीफाइनल का दौर देर शाम तक चलता रहा। वहीं ऊना जिला के विजेताओं को जेपी यूनिवर्सिटी से आए प्रतिनिधियों ने जिला की आवाज के टाइटल देकर सम्मानित किया, जबकि सोलन जिला के प्रतिभागियों को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर आकर सम्मानित किया।

समाजसेवी प्रेम लाल ने किया सम्मानित

हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनल में शनिवार को विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रेमलाल ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान ऊना जिला की आवाज में सीनियर वर्ग के विजेता को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ असाधारण प्रयास कर रहा है। इससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App