एंब्रेन ने उतारे ‘बीटी-2000’ स्पीकर्स

By: Jan 30th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली — ऐसी दुनिया में जहां पर हर नया ऑडियो डिवाइस बाजार में एक जैसे बेसिक आकार के साथ पेश किया जाता है, वहां एक स्पीकर ऐसा है, जिसने ट्यूब को ठुकरा कर क्यूब को अपनाया है। कंप्यूटर पेरिफेरल्स और मोबाइल एसेसरीज में एक प्रमुख आइटी ब्रांड एंब्रेन ने क्यूब आकार के अपने स्पीकर्स ‘बीटी-2000’ को लांच कर अपने ऑडियो रेंज का विस्तार किए जाने की घोषणा की है। यह एक ब्लॉक है, जो कुछ आत्मिक संगीत के साथ आपके माइंड और रूटीन को डि-ब्लॉक करने का वादा करता है। क्यूब अपने नाम के अनुरूप एक स्क्वॉयर आकार का वायरलेस स्पीकर है। इसकी डिजाइन ऐसी है, जो डेकोर को पूरक बनाती है। क्यूब स्पीकर्स कांपैक्ट एवं कैरी करने में आसान हैं। आप बस इसे अपने बैग में डालें और अपने म्यूजिक को स्टाइल से अपने साथ लेकर चलें। युवा पीढ़ी और हमारे संगीत प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए एंब्रेन द्वारा सबसे शुद्ध रूप में संगीत को सुनने का बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जाता है। आप क्यूब के आकार को देखकर कोई गलतफहमी नहीं पालें। इन स्पीकर्स को आपके स्मार्टफोन या किसी भी डिवाइस के साथ ब्लूटूथ कनेक्शंस के जरिये आसानी से पेयर किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App