एक करोड़ खर्च, जमीन फिर भी बंजर

By: Jan 4th, 2018 12:07 am

नौहराधार – सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लाना पालर में उठाऊ सिंचाई योजना बनाई गई है, जो कि आज के समय में खत्म हो चुकी है। जानकारी के अनुसार 1997 में इस योजना का शिलान्यास करवाया गया, जिसकी लागत उस दौरान 40 लाख रुपए बताई जा रही थी। लेकिन दस्तावेजों से चौंकाने वाले खुलासे जब सामने आए तो इस योजना पर अभी तक करीब एक करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। ऐसे में यहां पर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लग रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस योजना का आज तक उद्घाटन तक नहीं हुआ। मरम्मत के लिए  बजट आता रहा , लेकिन  योजना का कोई लाभ नहीं ंमिला। आज के समय में पाइपें  जंग खा रही हैं। मशीनें व पंप सब खराब हैं ग्रामीण विनय शर्मा, तमन सिंह रामेश्वर, अनिल कुमार, राजेंद्र सतीश, गोपाल सिंह बाला दत्त, आदि ने बताया कि विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से लोगों को आज तक इस स्कीम से कोई भी लाभ नहीं मिला। इस योजना में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।  करीब एक हजार हेक्टेयर जमीन अब बंजर हो चुकी है। करोड़ों की सिंचाई योजना विभागीय लापरवाही व ठेकेदार की मनमानी की भेंट चढ़ रही है। लोगों ने  प्रेस में जारी बयान में कहा कि साल 1997 में लानापालर पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास हुआ था, तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि सैकड़ों हेक्टेयर जमीन को पानी मिलेगा और खेतों में हरियाली आएगी। हैरानी है कि करीब नौ साल बाद 2005 में जाकर योजना का काम शुरू हुआ,  लेकिन आज बीस साल बीत जाने के बाद भी यहां पानी नहीं पहुंच पाया है। जैसे जैसे सरकारें बदलती गई ठेकेदार भी नए-नए आए मगर योजना सिरे नहीं चढ़ पाई।  आज हालात यह हैं कि यहां कई हेक्टेयर पर भूमि बंजर हो चुकी है, जिसका खामियाजा सीधा यहां की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। यही नही हैं सिंचाई योजना के निर्माण कार्य में सिंचाई पाइपों का आकार भी ठेकेदार द्वारा अपनी मर्जी से  घटाया है। सीधी सी बात है कि यह सिंचाई योजना राजनीति का शिकार हुई है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस योजना को सुचारू रूप से शुरू करें। तथा योजना में हो रही अनियमितता को रोका जाए। उधर, इस विषय में अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि यह हमारे संज्ञान में नहीं था। इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें सभी बड़ी स्कीमों की देखरेख हो सके। इस योजना की तुरंत छानबीन की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App