एफआईआर नहीं हुई, तो प्रदर्शन

By: Jan 3rd, 2018 12:07 am

पांवटा साहिब – पुलिस प्रशासन ने पांवटा साहिब के सैनवाला गांव में वन विभाग की अवैध कब्जाधारियों को हटाने के दौरान हुई एक बुजुर्ग की मौत की एफआईआर दर्ज नहीं की, तो हिमाचल किसान सभा पांवटा में प्रदर्शन करेगी। यह निर्णय मंगलवार को पांवटा साहिब में हुई सभा की आपात बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सभा के तहसील कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने की और इस बैठक में विशेषतौर पर राज्य उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा और जिला सचिव गुरविंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में चर्चा हुई कि भूमिहीन किसान कुंदन सिंह की मौत वन विभाग की कार्रवाई से दुखी होकर हुई है। इसकी एफआईआर दर्ज करके उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। किसान सभा ने निर्णय लिया कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी अपना मांग पत्र लेकर एसडीएम पांवटा से मिलने गए। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस मामले में पुलिस को एफआईआर करवाने के जल्द आदेश दें। यदि पांच जनवरी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसान सभा प्रदर्शन करेगी और उसके बाद विधायक राकेश सिंघा इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। गौर हो कि सैनवाला गांव में कुछ दिन पहले वन विभाग द्वारा कुंदन सिंह का कथित वन भूमि पर बना मकान तोड़ दिया था जिसके सदमे से उसकी मौत हो गई थी। इस बैठक में राज्य उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, जिला सचिव गुरविंद्र सिंह, जोगा सिंह, बख्शीश सिंह, जगत राम, काबुलदीन, जगदीश चंद, बलबीर सिंह, भूपिंद्र सिंह, गुरदास सिंह, जसपाल सिंह व बलदेव सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App