एलिक्स के नाम एक और खिताब

By: Jan 8th, 2018 12:05 am

नेरचौक  — मनाली में आयोजित सातवीं नेशनल विंटर कार्निवाल मिस विंटर क्वीन ऑफ मनाली प्रतियोगिता-2018 के अंतिम राउंड में बल्हघाटी की एलिक्स चौधरी देश-प्रदेश से आई प्रतिभागियों को कड़े मुकाबले में पछाड़ते हुए प्रथम रनरअप के खिताब के साथ 50 हजार का इनाम भी जीतने में सफल हुई है। इस प्रतियोगिता मे मुख्यातिथि के रूप में काबीना मंत्री गोविंद ठाकुर व रामलाल मार्कंडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बल्ह घाटी की एलिक्स गत माह पहले  मिस क्वीन हिमाचल में भी प्रथम रनरअप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बता दें एलिक्स चौधरी मंडी जिला के बल्ह घाटी के डडौर की रहने वाली है तथा वर्तमान में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उदयपुर की में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। एलिक्स के पिता का नाम स्वर्गीय चिरंजी लाल चौधरी व माता रजनी चौधरी हैं, जो कि किंग जार्ज स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर जिला मंडी कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष सुमन चौधरी तथा उसकी माता व सगे संबंधियों के साथ मंडी जिला व बल्ह घाटी की समस्त जनता को उस पर गर्व है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App