एसडीएम को बताई समस्याएं

By: Jan 30th, 2018 12:05 am

बीबीएन –ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान एसोसिएशन नालागढ़ की एक बैठक विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के विकास कार्यों सहित प्रधानों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने शिरकत की,  जबकि बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान पोलाराम चौधरी ने की। इस मौके पर विशेष तौर पर बीडीओ नालागढ़ राजेश्वर भाटिया एवं प्रधान गुरु प्रताप, जोगिंद्र जिंदू, हरमेश, सीमा देवी बरुणा, शांति देवी, अमरजीत कौर, कमलेश शर्मा, मीना कुमारी खिलियां, पवन चंद, भाग सिंह, सोनू देवी के अतिरिक्त अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान पोलाराम चौधरी ने प्रधानों को विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में एसडीएम नालागढ़ को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानों को विकास कार्य करवाने के लिए कई समस्याएं पेश आ रही हैं,  जिनमें भवन निर्माण सामग्री, भूमि स्थानांतरण, मनरेगा, आदि कार्यों में कई समस्याएं पेश आ रही है और उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं के निवारण हेतु शीघ्र हल करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि क्षेत्र का विकास किसी कमी से न रुके इसके लिए प्रशासन को इसका शीघ्र हल करना चाहिए। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने एसोसिएशन की समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App