एसपिरेशनल बदलेगी चंबा जिला की तकदीर

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

चंबा— केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी एसपिरेशनल जिला योजना चंबा में बड़ा बदलाव लाएगी। जगत प्रकाश नड्डा ने यह बात सोमवार को एसपिरेशनल योजना की लांचिंग के समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि पूरे देश के ऐसे 115 जिलों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है, जिसमें हिमाचल का चंबा जिला भी शामिल है। चंबा जिला के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजना को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की देखरेख में जल्द तैयार किया जाएगा। कार्य योजना को मूर्त रुप देने के लिए राज्य प्रभारी अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित होगी, लेकिन केंद्र इसमें पूरी मदद करेगा। नीति आयोग के सुझावों के मुताबिक कार्य योजना में स्वास्थ्य एवं पोषण और शिक्षा सेक्टर पर 30-30 फीसदी, कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर 20 फीसदी, जबकि स्किल डिवेलपमेंट और बुनियादी ढांचे के विकास पर 10-10 फीसदी फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।  केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से भी आग्रह किया कि राज्य सरकार भी चंबा जिला के लिए विशेष मानक तैयार करें ताकि चंबा जिला जिन क्षेत्रों में अभी भी पिछड़ा है उसे विकसित किया जा सके। चंबा जिला में मौजूद मानव संसाधनों के लिए अलग से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकता है। उन्होंने  कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, सांसद शांता कुमार,राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ,चंबा जिला के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा मुख्य सचिव और अन्य विभागों के सचिवों की एक मंच पर मौजूदगी ऐतिहासिक बनेगी और आने वाले समय में इसके आशातीत परिणाम हमारे सामने होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक विम जर्याल, पवन नैयिंर और जियालाल और मुख्य सचिव विनीत चौधरी अन्य प्रतिनिधियों ने भी बैठक के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।

सीमेंट उद्योग की पैरवी करें

सांसद शांता कुमार ने कहा कि रोजगार के अवसर मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में सीमेंट उद्योग रोजगार की दिशा में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर वह केंद्र में इसकी वकालत करके सीमेंट उद्योग की राह को प्रशस्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App