एसी की स्टार रेटिंग में बदलाव

By: Jan 20th, 2018 12:04 am

चंडीगढ़— 2018 में एसी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को इंडियन सीजन एनर्जी एफिशिएंसी रेशो (आईएसईईआर) की नई ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) रेटिंग का ध्यान रखना होगा। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ( बीईई) ने देश में एयरकंडीशनरों के लिए नई स्टार रेटिंग प्रणाली आईएसईईआर पेश की है। बिजली की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए एनर्जी एफिशिएंट एयर कंडीशनर की आवश्यकता है। बिजली की मांग 2020 तक दोगुनी हो जाएगी। राज्यों को बहुत अधिक पैसे खर्च करने होंगे और बिजली कटौती के मुद्दे विकसित किए जाएंगे। इस स्थिति के प्रभाव को समझते हुए, यूनियन बिजली मंत्रालय के तहत ऊर्जा क्षमता ब्यूरो ने 2010 से लगातार उर्जा क्षमता मानकों को कड़ा कर दिया है। उदाहरण के लिए साल 2017 वाले पांच स्टार रेटेड एसी 2018 में तीन स्टार एसी बन जाएंगे। यह नई रेटिंग पद्धति सभी एयर कंडीशनरों के लिए 2018 से अनिवार्य हो जाएंगे। नई आईएसईईआर रेटिंग सिस्टम एक एडवांस तरीका है, जो भारत में उच्च तापमानों में बदलाव के अनुसार एयर कंडीशनर को रेटिंग देती है। वर्ष 2018 उपभोक्ताओं के लिए सामान्य एयर कंडीशनर या नई तकनीक वाली ड्यूल इंवर्टर एयर कंडीशनर को बुद्धिमानी से चुनने वाला वर्ष होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App