ओवरलोडिंग पर अफसर कसेंगे नकेल

By: Jan 3rd, 2018 12:02 am

यमुनानगर— माइनिंग वाहनों में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं और प्रत्येक जिला में अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। इसी कड़ी में जिला यमुनानगर में 14 नाके लगाए गए हैं, जहां पर 24 घंटे तीन पारियों में लगभग 12-12 अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग विभागों से होंगे और यह नाके तीन जनवरी से कार्य करना शुरू कर देंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के अनुसार अब ओवर लोडिंग के चालान अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी काटेंगे। पहले यह चालान पुलिस विभाग, यातायात विभाग व कुछ ही विभागों के अधिकारियों द्वारा काटे जाते थे, परंतु अब ऐसे विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी चालान काटने का  अधिकार दिया गया है, जो अब तक वाहनों के ओवर लोडिंग चालान नहीं काटते थे। वाहनों की ओवर लोडिंग को रोकने के लिए चालान काटने का दायरा अब बढ़ाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि वाहनों की ओवर लोडिंग रोकने के लिए जिला में 14 नाके बहरामपुर चौक,  मुकारमपुर, दादुपुर हैड, छछरौली तिकोना चौक,  खिजराबाद से भूडकलां रोड मंदिर के सामने, टीसीपी कलेसर,बुडिया गुरुद्वारा के नजदीक, मुगलवाली चौक,  सुलतानपुर गांव, धनौरा गांव, पहाड़ीपुर पुलिस चौक पोस्ट, जठलाना निकट खनन जोन, गुमथला नजदीक डिस्पेंसरी व कलानौर में लगाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला में लगाए गए इन ओवर लोडिंग रोकने के नाकों पर इतनी चौकसी बरती जाएगी कि ओवरलोडिंग वाहनों पर पूर्ण रूप से नकेल लग जाएगी। इस अवसर पर राजेश कालिया, केके भादू, भारत भूषण कौशिक, सुमित सिहाग, हरिओम विश्रोई, राजेंद्र सिंह व अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App