औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को जल्द मिलेगी पार्किंग

By: Jan 7th, 2018 12:05 am

कालाअंब — औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गाडि़यों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल न होने के चलते पार्किंग की एक गंभीर समस्या है, परंतु अब जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की संभावना है। पिछले दिनों नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने कालाअंब दौरे के दौरान स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कालाअंब में एक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए डा. राजीव बिंदल ने मौके पर ही तहसीलदार नाहन को निर्देश भी दिए हैं कि कालाअंब में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए शीघ्र ही कहीं जमीन चिन्हित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए, क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार विकास करना चाहती है। कालाअंब दौरे के दौरान डा. राजीव बिंदल ने चुस्की लेते हुए कहा कि वह लोगों के वकील हैं और वह उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका जल्द से जल्द समाधान भी निकालेंगे। गौर हो कि प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कालाअंब में पार्किंग की एक गंभीर समस्या है, जिसके चलते उद्योगों में कच्चा माल लाने व तैयार माल को बाहर ले जाने वाले बड़े-बड़े ट्रकों व ट्रालों को मजबूरन वाहन चालकों द्वारा सड़क के किनारे खड़ा करना पड़ता है। आलम यह है कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों के दोनों ओर बड़े-बड़े वाहन कतारों में खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से कालाअंब में आए दिन लोगों को न केवल जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, बल्कि सड़कों के किनारे खड़े इन वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी ज्यादा  होती हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड पर कालाअंब-नाहन एनएच-सात पर ब्लैक मैंगो से मैनथाप्पल तक झेलनी पड़ती है क्योंकि सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े वाहन खड़े होने की वजह से यह सड़कें लगातार सिकुड़ती जा रही हैं। सबसे ज्यादा मुश्किलें उद्योगों में कार्यरत पैदल चलने वाले श्रमिकों व स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ती हैं, क्योंकि उन्हें सड़क पर पैदल चलते हुए भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष त्रिलोकपुर रोड पर पैदल चलने वाले 24 वर्षीय श्रमिक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। ऐसे में यदि कालाअंब में एक ट्रांसपोर्ट नगर बन जाए तो कालाअंब की सड़कों पर दोनों ओर खड़े होने वाले बड़े-बड़े वाहनों के चालकों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा करने की सुविधा मुहैया हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App