कंपनी ने शव ले जाने को नहीं दी गाड़ी

By: Jan 9th, 2018 12:10 am

कुल्लू — जिला कुल्लू की दियार घाटी के निंगणा के सड़क हादसे में मारे गए जम्मू के डाडा निवासी एक मजदूर के शव को घर ले जाने के लिए एक टावर कंपनी के प्रबंधन ने वाहन का प्रावधान तक नहीं किया। ऐसे में हादसे में मारे गए मजदूर का छोटा भाई और अन्य साथ काम करने वाले सहयोगी परेशान रहे और उन्हें गाड़ी का इंतजाम करने के लिए काफी लंबा समय लगा। इधर-उधर से पैसा एकत्रित कर परिजन व रितश्ेदार गाड़ी कर कुल्लू से जम्मू शव ले गए। हादसा रविवार दोपहर के समय पेश आया था और शव सोमवार को घर ले गए।  मजदूरों के पास पैसे नहीं थे, जिससे वह परेशान हो गए, लेकिन कंपनी प्रबंधन दुख की घड़ी में दुखी परिवार की दास्तां नहीं सुन पाया। बता दें कि जम्मू के लोगों ने कुल्लू अस्पताल में पूरी रात बीता दी। मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से जम्मू शव ले जाने के लिए संपर्क भी साधा था। कंपनी प्रबंधन ने भी आश्वासन दिया था कि उन्हें सहायता मिलेगी। जब सोमवार को दोपहर तक कंपनी का कोई भी अधिकारी नहीं आया तो दुखी परिवार और रिश्तेदारों ने इधर-उधर से पैसे एकत्रित कर कुल्लू से वाहन किया। पैसा एकत्रित करने के लिए मजदूरों को काफी लंबा समय लगा। यही नहीं, जब परिजनों ने शव को ले जाने के लिए वाहन का प्रबंध किया था,  तब कंपनी के कुछ लोग पहुंचे थे। इस दौरान हाथापाई का माहौल भी बन गया था। शव लेने कुल्लू पहुंचे बशीर, जाकीर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, लाल हुसैन, फकीर मोहम्मद व मोहम्मद का कहना है कि टावर कंपनी ने घोर अन्याय किया है। कंपनी शव को घर ले जाने के लिए वाहन की सुविधा तक नहीं करवा पाई। उनका कहना है कि हादसे होने की सूचना रविवार को कंपनी के अधिकारियोें को पहुंची थी, लेकिन कंपनी का कोई भी अधिकारी सोमवार दोपहर तक अस्पताल में दुखी परिवार का सहयोग करने नहीं पहुंचा। उनका कहना है कि कंपनी  मजदूरों को जम्मू के डोडा जिला से लाई है। इस आपात स्थिति में भी कंपनी मजदूरों का साथ नहीं दे पाई है। उक्त लोगों का कहना है कि अगर इस घड़ी में कंपनी काम नहीं आई तो यह बड़े दुख की बात है। काफी देर तक गाड़ी उपलब्ध नहीं होने से माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक ने शव को जम्मू ले जाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की थी। वही, जिला प्रशासन कुल्लू ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत दी है।

हादसे में खोया भाई

जम्मू से कंपनी में रोजी-रोटी कमाने के लिए तीन भाई दियार घाटी के निंगणा पहुंचे थे। रविवार को दियार में सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए और छह लोग घायल हो गए। बता दें कि टिप्पर में जम्मू से आए तीन भाइयों में से दो भाई भी जा रहे थे कि अचानक निंगणा के पास हादसा हुआ है, जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई और एक भाई की एक टांग कट गई है। अस्पताल में छोटा भाई फूटफूटकर रोया। छोटे भाई खादिम खान का कहना है कि घर में उनकी  मां अकेली है। हादसे में एक भाई मारा गया और एक की टांग कट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App