कंवर… गरीब तक पहुंचे हर योजना

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

बंगाणा – ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न ग्रामीण विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। वीरेंद्र कंवर मंगलवार को बीडीओ कार्यालय बंगाणा में खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध हो रही है, जिनका ग्रामीण व पंचायत स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने का भी भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 14वें वित्तायोग के माध्यम से भी बड़ी धनराशि प्रदेश के विकास के लिए प्राप्त हुई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छता अभियान के साथ अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार धनराशि मुहैया करवा रही है। इसका किसानों व ग्र्रामीणों के उत्थान के लिए ग्रास रूट स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण व पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बड़ी मजबूती के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार सृजन पर बल दिया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश व देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो विभाग उन्हे आबंटित किए हैं। उनका नए अंदाज के साथ जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले, गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्रामीण भारत के विकास मंत्र एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मकवाद को अपनाकर विकास योजनाओं को समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। इससे पहले उनका विकास खंड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया। कुटलैहड़ में पेयजय की समस्या का समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा। मंत्री का पदभार ग्रहण करने पर पहली बार अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर वीरेंद्र कंवर का आज स्थानीय लोगों द्वारा बंगाणा, हटली केसरू, रवाड, अरलू, खडोल, नारी देवी सिंह, चराडा, जसाणा, हथलौण इत्यादि स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निपटारे के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 13 करोड़ रुपए की लागत से रामगढ़ पेयजल योजना का संवर्धन किया जाएगा। जबकि ब्यास नदी से एक बड़ी पेयजल योजना क्षेत्र के लिए बनाई जाएगी, ताकि पेयजल की समस्या का संपूर्ण समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के साथ-साथ जरूरत के अनुसार हैंडपंप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन कल्याण व समाज के लिए समर्पित सीएम जय राम ठाकुर सरकार ने पहले दिन से ही कार्य आरंभ कर दिया है तथा गोवंश के संरक्षण के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन के लिए बिना आय के आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इसके अतिरिक्त सरकार ने चोर दरवाजे से होने वाली भर्तियों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान सरकार लोगों के कल्याण व विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगी। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे लगातार चौथी बार जन समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य इंदुबाला, कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, महासचिव चरणजीत सिंह सहित कुटलैहड़ भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं बडी संख्या में कार्यकर्त्ता, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्य एसडीएम संजीव धीमान, पीओ डीआरडीए राजेंद्र, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, उपनिदेशक पशु पालन डा. अशोक सखुजा, सहायक निदेशक मत्स्य भूपेंद्र सिंह, बीडीओ शिवराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

विभाग को निर्देश, एक माह के अंदर बनाएं रवाड-दगडूंह-सर कोटल सड़क

इस बीच स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत अरलू के अंतर्गत स्थानीय ग्र्रामीणों द्वारा रवाड-दगडूंह-सर कोटला संपर्क मार्र्ग की मांग रखी। इस पर वीरेंद्र कंवर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक माह के भीतर निर्मित करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App