कचरा प्रबंधन पर खर्च होंगे 30 करोड़

By: Jan 28th, 2018 12:10 am

नाहन — 69वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली गई। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। पुलिस उप-निरीक्षक कुमारी ममता ने परेड का नेतृत्व किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में वर्ष 2022 तक सभी निर्धन परिवारों को आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के ग्रामीण परिवेश के लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विशेष योजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पशुधन से तीन गुना और मत्स्य पालन से छह गुना आय सुनिश्चित होती है तथा किसानों को दूधारू मवेशियों को रखने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु बीमा योजना के तहत इस वर्ष नौ हजार मवेशियों का बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सिरमौर जिला की 228 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा के प्रबंधन पर 30 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, ताकि ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें नौहराधार के फागणी निवासी 102 वर्षीय पर्यावरणविद् मीन सिंह को वनीकरण कार्यक्रम को वर्षों से बढ़ावा देने पर सम्मानित किया गया, जबकि सेवानिवृत्त अध्यापिका कुमारी सुनीला गच्छन द्वारा सराहां स्कूल में पुस्तकालय के निर्माण तथा पुस्तकों के क्रय में दिए गए योगदान और रेडक्रॉस भवन पांवटा के लिए भूमि दान करने पर बृजभूषण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा उत्कृष्ट पुलिस सेवाएं प्रदान करने के लिए आठ पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में सबसे अहम बात यह रही कि मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ एक-एक औषधीय पौधा पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App