कचरे को ठिकाने लगाएगी किल वेस्ट

By: Jan 19th, 2018 12:02 am

डोईवाला में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मशीन का उद्घाटन, गंदगी से मिलेगी निजात

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को केशव बस्ती, डोईवाला के ट्रेंचिंग ग्राउंड में किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इस किल वेस्ट मशीन से धुआं फिल्टर होकर निकलता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित भी नहीं होगा। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता के साथ स्वच्छ भारत मिशन में योगदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने से पर्यावरणीय प्रदूषण से होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कूड़ा-कचरा निस्तांतरण स्थल पर स्थापित इस किल वेस्ट मशीन से प्रति घंटा 100 किलोग्राम कूड़े को राख में परिवर्तित किया जाएगा। इस राख को खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वेस्ट को वेस्ट में बदलने के लिए जैविक एवं अजैविक कूड़े को अलग किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से भी अब स्वच्छता से जुड़े उपकरणों को क्रय किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वृक्षारोपण भी किया।  हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कूड़ा निस्तांतरण स्थल पर स्थापित इस किल वेस्ट मशीन से डोईवाला क्षेत्र में गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने पर्यावरण को प्रभावित किए बिना कूड़ा निस्तांतरण के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन एवं तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसके दृष्टिगत स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ गंगा मिशन पर जन जागरूकता के साथ ही विशेष प्रयास करने होंगे। डा. निशंक ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरने वाले यात्रियों कि संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन को आगे ले जाने के लिए अच्छे संकेत हैं।  इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, शमशेर सिंह पुंडीर, कोमल कनोजिया, प्रो. दुर्गेश पंत व नगीना रानी आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App