कड़ाके की ठंड को रहें तैयार

By: Jan 30th, 2018 12:03 am

मध्य-उच्च पर्वतीय इलाकों में आज-कल बारिश के आसार

शिमला – मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जगह मंगलवार व बुधवार को बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीदें जताई हैं। विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में चार फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ों पर भी पहली फरवरी से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जगह बारिश-बर्फबारी की उम्मीदें जताई थी, मगर सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। धूप खिलने से भुंतर व नाहन में चार डिग्री का भारी उछाल आया है। सुंदरनगर, धर्मशाला, ऊना में तीन, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और डलहौजी में दो डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ा है। न्यूनतम पारे में भी उछाल आने से सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक की राहत ली है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App