कड़ी मेहनत से मिलता है मुकाम

By: Jan 23rd, 2018 12:05 am

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने टिक्कर स्कूल के सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि नवाजे मेधावी

पटड़ीघाट, रिवालसर  – छात्र जीवन में कड़ी मेहनत करके मनुष्य जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है। ये शब्द स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कहे। समारोह का शुभारंभ विधायक ने दीप प्रज्वलित करके किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यातिथि का स्वागत  गीत गाकर किया। स्कूल प्रिंसीपल राजकुमार गुलेरिया ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। प्रिंसीपल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर उपस्थित लोगों को स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत करवाया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के छात्रों को सम्मानित किया। नीलमा देवी, प्रीति, शिवानी, बबीता देवी, हिमा देवी, मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, नीतिश राणा,  शिवानी, मधु देवी व अंजना देवी बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रहे, जबकि खेल गतिविधियों में सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र थे प्रेम कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, सौरव ठाकुर, साहिल कुमार, शबू और पीयूष। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत टिक्कर की प्रधान सुनीता देवी, उप प्रधान हरी सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App