कपूर ने दी हैल्दी फूड की गारंटी

By: Jan 28th, 2018 12:10 am

ऊना— जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के प्रांगण में बडे़ धूमधाम के साथ मनाया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री किशन कपूर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, गाइड एंड स्काउटस की टुकडि़यों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। इसके अलावा जिला में हुए विकास को प्रदर्शित करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग, बागबानी, कृषि, डीआरडीए तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर किशन कपूर ने जिला वासियों को 69वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी, 1950 को देश के संविधान को अपनाया गया था। इसके साथ ही भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की बेडि़यों से मुक्ति दिलाने में हिमाचल के साथ-साथ जिला ऊना के वीर सपूतों ने भी बढ़-चढ़कर कुर्बानियां दीं थी तथा यहां के जांबाज सैनिकों ने वीरता की नई मिसाल कायम करते हुए हंसते-हंसते शहादत का जाम पिया। उन्होेंने कहा कि 1857 की क्रांति में ऊना व होशियारपुर के क्रांतिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस बीच लक्ष्छमन दास का भी विशेष जिकर किया। किशन कपूर ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के आम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से तीन दालों एवं खाद्य तेल मुहैया करवाने के लिए सरकार ने 220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 20 किलोग्राम गेहूं तथा 15 किलोग्राम चावल दिया जा रहा है। उन्होंेने कहा कि प्रदेश में राशन की गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा विभागीय अधिकारियों को राशन की गुणवत्ता को जांचने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंत्रिमंडल उप-समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जुलाई, 2017 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा एक जनवरी, 2016 से आठ प्रतिशत अंतरिम राहत भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सशस्त्र बल एवं पूर्व सैनिक कोटे के कर्मचारियों को वित्तीय लाभ प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। किशन कपूर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना के लिए 1351 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। ऊना जिला के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की सौगात दी है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्तूबर, 2017 को बिलासपुर से किया है। इसके अलावा ऊना को ही 500 करोड़ रुपए का इंडियन ऑयल टर्मिनल मंजूर किया है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इसके क्रियाशील हो जाने से जहां प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी तो वहीं हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त ऊना के लिए ही केंद्र सरकार ने पीजीआई चंडीगढ़ का सैटेलाइट केंद्र तथा मातृ-शिशु देखभाल केंद्र स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क निर्माण तथा रख-रखाव को विशेष प्राथमिकता देते हुए सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए सड़क रख-रखाव नीति तैयार की जाएगी। केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 69 नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत किए हैं तथा इनके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से सेब बागबानों के हितों की रक्षा के लिए सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाने का आग्रह किया है। नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्यों में वृद्धि करते हुए बी-ग्रेड के किन्नू, माल्टा तथा संतरे का समर्थन मूल्य सात रुपए प्रति किलो तथा सी ग्रेड का मूल्य साढ़े छह रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। इसके अलावा गलगल का समर्थन मूल्य साढ़े पांच रुपए प्रति किलो निर्धारित किया है। किशन कपूर ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है तथा विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे इसे सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के तीव्र व कारगर कार्यान्वयन में कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है तथा इनके कल्याण एवं शिकायतों के निवारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना के प्रधानाचार्य अतुल महाजन को जबकि गोवंश के संरक्षण तथा गोशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए गोशाला घंडावल तथा कोटला कलां को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक सतपाल रायजादा, उपायुक्त ऊना विकास लाबरू, पुलिस अधीक्ष्क दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी, प्रो. रामकुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App