करसोग में बिछा सड़कों का जाल

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

करसोग  — विधानसभा करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च करते हुए विकास कार्य प्रगति पर है। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों की अन्य छह सड़कों को मूर्त रूप देने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है ताकि करसोग विधानसभा सड़कों के विकास को तेज गति से अग्रसर हो। यह बात मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को एकदिवसीय करसोग दौरे के दौरान चुराग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पांगणा, चुराग, कोटलू आदि कई क्षेत्रों में फूल मालाओं व ढ़ोल-नगाडों के साथ किया गया। इस दौरे में उनके साथ करसोग के विधायक हीरा लाल, जिला भाजपा सचिव कमल ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, धर्मपाल गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, सोहन शर्मा, निर्मल ठाकुर, डीएन वर्मा, बाबू राम शर्मा, जिला भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमी चंद, पूर्व विधायक जोगिंद्र पाल, भीखम राम शर्मा, रूमती देवी शर्मा, मानदास सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक गणमान्य लोग तथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने चुराग में कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में जनता के विकास को समर्पित भाजपा सरकार गठित हुई है व कुशल नेतृत्व के रूप में मंडी जिला के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बने हैं। केंद्र में तथा प्रदेश में भाजपा की सरकारें गठित होने पर हिमाचल के विकास को तेज गति मिलेगी। मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से संकल्प से सिद्धि योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं व देश को जो कुशल नेतृत्व मिला है उसमें 2022 तक किसान की आमदन दोगुनी होगी। भारत का नाम दुनिया में विकास की दृष्टि से पहले नंबर पर होगा। प्रधानमंत्री देश को समर्पित होते हुए विकास तथा सेवा को प्राथमिकता दे रहे हैं। चुराग में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश को ईमानदार व कर्मठ मुख्यमंत्री के रूप में नेतृत्व मिला है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाली सरकार ने सत्ता में आते ही वृद्धा पेंशन की आयु दस साल कम करते हुए 70 वर्ष की है। करसोग दौरे में स्थानीय विधायक हीरा लाल द्वारा क्षेत्र की मांगों को उनके समक्ष रखा गया जिस पर मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने विभिन्न पंचायतों के विकास को दस लाख रुपए, चुराग में सामुदायिक भवन निर्माण करने के लिए पांच लाख रुपए सांसद निधि व विधायक निधि से देने की जहां घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रयासों से व केंद्र सरकार के माध्यम द्वारा बखरौट से बैहना तक 65 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाने संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि करसोग विधानसभा का महत्त्वपूर्ण सड़क विकास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार स्वीकृति के लिए बढ़ाया जाएगा ताकि दूर-दराज क्षेत्र की सड़कों का विकास तेज गति से हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App