करसोग स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

करसोग  –रविवार को जिला मंडी शतंरज संघ द्वारा करसोग में प्रथम खंड स्तरीय शंतरज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी नागरिक हितेश आजाद पहुंचे। शंतरज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में किया गया। उद्घाटन अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक हितेश आजाद ने कहा कि शतरंज खेल से सभी का मानसिक एवं सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों में एकाग्रता की बढ़ोतरी होती है जो उनके पढ़ाई आदि कार्यों में महत्त्वपूर्ण सहयोग करती है। इस मौके पर शतरंज संघ के खंड करसोग प्रभारी नंद कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। जिला शतरंज मंडी के उपप्रधान एसपी शर्मा तथा प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रधानाचार्य एमआर कपूर, खेल के मुख्य विवाचक राज कुमार शर्मा, विवाचक हंसराज ठाकुर आदि ने भी प्रतिभागीयों को संबोधित किया। नंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खुले तौर पर, अंडर 17, अंडर 13 आदि के लगभग 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। जिला मंडी शतरंज संघ द्वारा यह मांग भी रखी गई है कि शंतरज खेल को स्कूल में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App