करसोग स्कूल में होनहार नवाजे

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि ने छात्रों की थपथपाई पीठ

करसोग   – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जिन मेधावी विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए। इनमें छठी कक्षा से दुष्यंत, श्वेता, अंशिता ठाकुर, मेघा देवी, सातवीं कक्षा में इशिता ठाकुर, रेणुका, नेहा ठाकुर, प्रोमिल कौर, आठवीं कक्षा में उर्मिला, सुष्मिता, वरुण, राहुल, नौवीं कक्षा में कमला, मनीष कुमार, मधु, इशा वर्मा, घनश्याम, दिव्या, दसवीं कक्षा में ममता कुमारी, ईश्वर, रेणुका, कनिका, पल्लवी, अंकिता, जमा एक में विज्ञान में चेतन राजपूत, पूजा ठाकुर, विक्रम सिंह, जमा एक वाणिज्य में धर्मेंद्र, बबली देवी अंकिता, जमा एक कला में मुस्कान महाजन, रोहन कपूर, धृति शर्मा, जमा दो विज्ञान में तमन्ना, उषा भारती, नेहा ठाकुर, जमा दो वाणिज्य में तनुजा कुमारी, योगेश ठाकुर, गौरव गुप्ता, जमा दो कला में प्रीतिका, मनीषा शर्मा, अनामिका, 100 प्रतिशत पाठशाला में उपस्थित को लेकर नौवीं कक्षा में तरूण ठाकुर, दीपक वर्मा, होमेश कुमार शर्मा, मनीषा कुमारी, हितेश कुमार, अंजना, दसवीं कक्षा में दीक्षा ठाकुर, जमा एक में दीपक, भारती शर्मा, जमा दो में दिनेश कुमार, धर्मेंद्र, रोहन कपूर, वेस्ट स्टूडेंट इको क्लब नरेंद्र कुमार, हिमांशु, ललिता तथा हिमांशु द्वितीय रहे। बेस्ट कैडेट्स एनसीसी रमन ठाकुर, सुष्मिता, अनीता ठाकुर, ऋषभ, रेंजर एंड रोवर में संगीता, रमा, यशपाल, तरूण कपूर, रोजी ठाकुर, प्रदेश स्तरीय गणतंत्र दिवस शिविर चिंतपूर्णी में भाग लेने वाले मोनिका, भूपेश कुमार, मेगा कैंप हरोली में भाग लेने वाले हरीश कुमार तथा खेल अंडर चौदह में प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट में चंचल ठाकुर, मुकेश, केशव, अंडर 19 में तपेंद्र कुमार, जतिन ठाकुर, ललित ठाकुर, अमन शर्मा, सचिन भारद्वाज, लडकियों में लता देवी, शिवम, जोगिंद्र पाल, चूडामणि, लक्ष्मीदत्त, संत राम, खेम राज, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो के लिए भाग लेने वाले नरेंद्र कुमार, रीता देवी, सर्वश्रेष्ठ सदन सरोजनी नायडू प्रथम, द्वितीय सुभाष, तृतीय भगत, स्टूडेंट ऑफ दि ईयर जमा दो वाणिज्य के धर्मेंद्र को चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App