कांगड़ा अदालत परिसर पहुंचे हाई कोर्ट के न्यायाधीश

By: Jan 16th, 2018 12:09 am

कांगड़ा –  उच्च न्यायालय के जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने सोमवार को कांगड़ा अदालत परिसर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने एडवोकेट व आम जनता की शिकायतों को भी सुना । बार एसोसिएशन कांगड़ा के प्रधान अमन गुलेरिया ने बताया कि  बार एसोसिएशन ने यहां पार्किंग व  वकीलों के लिए चैंबर का मसला जस्टिस के समक्ष उठाया। साथ ही कांगड़ा को न्यायिक दृष्टि से अधिक महत्त्व देने की बात कही। श्री गुलेरिया ने सर्किट बैंच का मसला भी जस्टिस के समक्ष उठाया। इस दौरान लोगों ने पानी, बैठने, टायलट व सफाई की व्यवस्था के मसले से जस्टिस  को रू-ब-रू करवाया। श्री चौधरी ने हिदायतें जारी की कि यहां  पेयजल, सफाई व टायलट आदि समस्याओं को दुरुस्त किया जाए । उन्होंने वकीलों के लिए चैंबर बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए । धर्म चंद चौधरी ने कहा कि महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता देने का प्रावधान है, लिहाजा वे दरख्वास्त  देकर निःशुल्क वकील प्राप्त कर सकती हैं। इस मौके पर जिला कांगड़ा के सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य व अन्य जज भी मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App