कांग्रेस नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया नाटक

By: Jan 2nd, 2018 12:02 am

नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर में सेना का आपरेशन ऑलआउट जारी है, इसके बावजूद पुलवामा में फिदायीन आतंकी हमला हुआ। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर सेना के प्रति रवैये को लेकर हमला बोला है। संदीप दीक्षित का कहना है कि एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति, खासकर सर्जिकल स्ट्राइक के जो इनके नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना होगा और मुझे नहीं लगता है कि सरकार के बस में है कि सेनाओं को सुरक्षित रख सकें। अभी हाल ही में भारतीय सेना के कमांडो ने पाकिस्तान को उसकी हद में घुसकर धूल चटाने का कारनामा किया था। जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर के पास रावलकोट इलाके में कमांडो ने नियंत्रण रेखा  पार की और खास प्लानिंग के साथ दुश्मन सेना को परास्त किया। भारतीय सेना ने 48 घंटे के अंदर बार्डर वाले बदले से पाकिस्तान को जो ट्रेलर दिखाया, उससे पाकिस्तान भी सकते में आ गया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 4 पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App