कालाअंब में जल्द बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

कालाअंब – हिमाचल और हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध व हिमाचल की दूसरी बड़ी औद्योगिक नगरी कालाअंब में जल्द ही परवाणू की तर्ज पर एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। अभी हाल ही में कालाअंब के दौरे पर आए नाहन के विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने कालाअंब में जल्द ही भव्य स्वागत द्वार के निर्माण के लिए प्रशासन को एक प्राक्कलन तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कालाअंब में जल्द ही गेट वे ऑफ हिमाचल का निर्माण किया जाएगा।  इस प्रवेश द्वार को लेकर न केवल कालाअंब क्षेत्र के लोग अपितु समस्त जिला सिरमौर के लोगों की पुरजोर मांग रही है कि औद्योगिक नगरी कालाअंब स्थित बैरियर पर एक भव्य स्वागत द्वार पहाड़ी स्थापत्य शैली में बनाया जाए। गौर हो कि करीब छह माह पूर्व साडा की समीक्षा बैठक में जिला सिरमौर के उपायुक्त बीसी बडालिया ने कालाअंब स्थित बैरियर पर पहाड़ी शैली में निर्मित स्वागत द्वार बनाने बारे घोषणा की थी, जिससे लोगों में खुशी की लहर थी। उस दौरान स्वागत द्वार के लिए करीब 33 लाख रुपए का प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया था, परंतु अभी तक स्वागत द्वार के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय विधायक डा. राजीव बिंदल द्वारा अभी हाल ही में कालाअंब बैरियर पर स्वागत द्वार बनाने के आश्वासन से एक बार फिर लोगों में भव्य प्रवेश द्वार बनने की उम्मीद जगी है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है। कालाअंब क्षेत्र के कर्म चंद, राजेश, नरेंद्र, नीरज, संजय, अश्वनी, सुलेमान, संजीव व राहुल आदि लोगों का कहना है कि यदि देवभूमि के प्रवेश द्वार कालाअंब में पहाड़ी शैली के सुंदर व भव्य द्वार का निर्माण होता है तो इससे क्षेत्र के सौंदर्य में चार चांद लग जाएंगे और यह स्वागत द्वार पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App