कुरुक्षेत्र में भरपाई योजना शुरू

By: Jan 4th, 2018 12:02 am

हरियाणा के वित्त मंत्री बोले, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

चंडीगढ़ — हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है और किसानों के हित में निर्णय ले रही है। वित्त मंत्री ने यह विचार कुरुक्षेत्र के किसान प्रदेश  में शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना पर उनका आभार जताने के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में भी सरकार ने किसानों को करीब तीन हजार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने कहा कि किसान हित के मद्देनजर अब भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका किसानों को भारी लाभ मिलेगा। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को जोखिम मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सब्जी काश्तकारों को जोखिम मुक्त  करना है, जिसके तहत अगर किसान की फसल तय एमएसपी से कम दाम पर बिकती है, तो उसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। इस योजना में टमाटर व आलू के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज व फुलगोभी के लिए 500 रुपए प्रति क्विंटल संरक्षित मूल्य तय किया गया है। इस योजना से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और फसलों के विविधीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना की शुरुआत करने पर कुरुक्षेत्र जिला के किसानों ने चंडीगढ़ निवास पर पहुंचकर राज्य के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का आभार जताया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। आभार जताने वाले किसानों में गुरदयाल सिंह कड़ामी, कर्म सिंह सैणी, सतपाल हरिपुर, मुख्तयार सिंह, अशोक मथाना और वीरू कड़ामी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App