केंद्र ने 78 वस्तुओं पर दी जीएसटी में राहत

By: Jan 19th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— जीएसटी काउंसिल ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए हैंडीक्राफ्ट्स के 29 आइटम्स से टैक्स पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया है। इसके अलावा करीब 49 अन्य आइटम्स पर टैक्स में कमी की गई है। इस तरह कुल 78 वस्तुओं पर टैक्स में राहत देने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 25वीं मीटिंग के बाद उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। हालांकि जिसका देश भर में लोग इंतजार कर रहे थे, वह खुशखबरी अभी नहीं मिल पाई है, यानी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर फैसला नहीं हो सका है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में रियल एस्टेट सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर भी कोई बातचीत नहीं हुई। मीटिंग से पहले इस सेक्टर को दायरे में लाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी। इसके अलावा जीएसटी की फाइलिंग में भी कारोबारियों को अभी कोई राहत नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि गुरुवार को मीटिंग से पहले कहा जा रहा था कि मीटिंग में कृषि उपकरणों, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स. ऑनलाइन सेवाओं और हैंडीक्राफ्ट्स पर जीएसटी की दरों में कमी की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App