कैंटीन में आकर खाना होगा खाना

By: Jan 17th, 2018 12:03 am

जट सत्र से नहीं चलेगी नकदी, प्रीपेड कार्ड खरीद करना होगा भुगतान

नई दिल्ली— संसद भवन में अब पार्टी कार्यालयों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कमरों में स्वल्पाहार या भोजन नहीं दिया जाएगा और लोगों को कैंटीन में आकर स्वयं भोजन करना होगा। संसद की कैंटीन में बजट सत्र से नकदी का लेन-देन बंद होगा और इसकी जगह प्रीपेड कार्ड खरीद कर भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था सांसदों एवं अन्य अतिविशिष्ट लोगों के लिए भी होगी। संसद के केंद्रीय कक्ष में भी सांसदों, पूर्व सांसदों एवं अन्य लोगों को खाने-पीने के सामान दिए जाने को नियंत्रित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यहां संसदीय सौध में नई कैंटीन एवं मास्टर किचेन का उद्घाटन करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संसदीय सौध में रेस्तरां शैली वाली नई कैंटीन बनाई गई है। उसी प्रकार से संसद के ग्रंथालय भवन, स्वागत काउंटर और मुख्य संसद भवन में सुविधापूर्ण कैंटीन व्यवस्था शुरू की जाएगी। श्रीमती महाजन ने यह भी बताया कि संसद की कैंटीन को अब पूरी तरह से कैशलैस यानी नकदी रहित बनाया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक की मदद से पांच सौ रुपए मूल्य के प्रीपेड कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें बार-बार रिचार्ज कराया जा सकेगा। यह कार्ड सांसद से लेकर सुरक्षाकर्मी तक, कोई भी ले सकेगा। उन्होंने कहा कि संसद भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के कमरों में काम की मेज पर खाने की प्लेट रखा देखना उन्हें पंसद नहीं है। दोपहर का भोजन काल एक घंटे का होता है। अधिकारी कर्मचारी अपने कमरे या कैबिन से निकल कर बाहर कैंटीन तक जा सकते हैं और वहीं खाना खा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह खाने के लिए रूम सर्विस को बंद कराएंगी। उन्होंने कहा कि खाने पीने को लेकर नियंत्रण केवल अधिकारियों एवं मंत्रियों के केबिन में नहीं, बल्कि संसद के केंद्रीय कक्ष में भी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App