कैथल में युवाओं ने लोगों को बांटे गर्म कपड़े

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

कैथल— अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन कैथल जिला इकाई द्वारा कैथल के वाल्मीकी बस्ती मे रह रहे गरीब बेसहारा परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि प्रमुख समाजसेवी गौरव मित्तल पाडला ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथल जिला अध्यक्ष हिमांशु गोयल ने की। मंच संचालन जिला कोषाध्यक्ष रजत सिंगला द्वारा किया गया। गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि इस तरह के कार्यक्त्रम करने का मुख्य उद्देश्य समाज मे जागृति लाना है। ताकि जो भी वंचित व  बैसहरा लोग हैं। उन्हें भी समाज अपना हिस्सा मानकर उन्हें भी सुख-सुविधाएं प्रदान कर सके और आज हमारे लिए बड़े ही गर्व है। जब पूरे हरियाणा मे वैश्य समाज के युवा झुगी झोपीडियो में जाकर उनसे मिलेंगे और उन्हें वस्त्र वितरित करेगे तोह युवाओ में जागृति आएगी और उनकी भी सहानुभूति हमारे समाज के प्रति बढ़ेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल व प्रदेश संयुक्त सचिव वेद प्रकाश गर्ग ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे विशेष रूप से राजेश आरे वाले, सतीश, जिला उपाध्यक्ष प्रथम सिंगला, जिला संगठन सचिव रजत गर्ग, जिला सह कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग सहित कई गणमान्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App