कैरोसिन बिक्री में हेराफेरी पड़ी महंगी

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 मंडी- जिला में कार्यरत पांच मिट्टी तेल परचून विक्रेताओं को अनियमितता बरतना महंगा पड़ा है। विभाग ने उक्त विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिए हैं। यह कार्रवाई इन मिट्टी तेल विके्रताओं द्वारा मिट्टी तेल के वितरण में अनियमितताओं की संभावना के चलते की गई है। जिला नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विकास खंड बल्ह से मिट्टी तेल वितरण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच का जिम्मा पूर्ण चंद खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मंडी को सौंपा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट उन्होंने विभाग को सौंपी, जिसमें उन्होंने सूचित किया कि विकास खंड बल्ह के पांच परचून विक्रेता नरेंद्र कुमार डडौर, रजनी देवी डडौर, प्रकाश चंद सियांह, संदीप कुमार नलसर तथा कर्म सिंह बग्गी न तो जांच में शामिल हुए और न ही उन्होंने मिट्टी तेल संबंधी खरीद एवं बिक्री का रिकार्ड प्रस्तुत किया, जिस कारण जांच रिपोर्ट के आधार पर इन मिट्टी तेल परचून विक्रेताओं को जारी प्राधिकरण पत्र को आगामी जांच पूर्ण होने तक निलंबित कर दिया गया है और उनकी मिट्टी तेल का आबंटन तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है तथा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे रिकार्ड सहित जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर रिकार्ड चैक करवाएं।  उन्होंने सभी निरीक्षकों को भी निर्देश दिए कि वे उनके क्षेत्र में कार्यरत सभी मिट्टी तेल परचून विक्रेताओं को निरीक्षण करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मिट्टी तेल विक्रेता सही तरीके से रिकार्ड बना रहे हैं या नहीं। इस बारे में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी मिलाप शांडिल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला के पांच मिट्टी तेल परचून विक्रेताओं को अनियमितता बरतते हुए पाया गया है। उन्होंने जिला के सभी मिट्टी तेल परचून विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे मिट्टी तेल प्राप्ति एवं बिक्री का सही रिकार्ड रखना सुनिश्चित करें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App