कोटशेरा कालेज में छात्र नहीं खेल पा रहे गेम्स

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

शिमला  – राजीव गांधी महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में छात्रों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे खेल मैदान का कार्य पूरा नहीं हुआ है। डेढ़ साल से अधिक समय से कालेज में इस खेल मैदान को तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि यह मैदान छात्रों को खेलने के लिए कब मिलेगा इसकी कोई तय तिथि कालेज के पास भी नहीं है। खेल मैदान को बनाने का कार्य कालेज द्वारा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। छात्रों की सुविधा के लिए मैदान तो बनाया जा रहा है लेकिन समय से इसका निर्माण कार्य पूरा न होने से छात्रों को परेशानी आ रही है। विभाग की ओर से खेल मैदान को बनाने के लिए और उसे चौड़ाई देने के लिए मिट्टी की खुदाई का काम तो पूरा कर दिया है, लेकिन मैदान को पूरी तरह से समतल करने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कालेज में बनाया जा रहा यह खेल मैदान मात्र पहला ऐसा खेल मैदान होगा, जिसमें छात्रों को खेलने की सुविधा मिलेगी। शिमला में केवल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास ही अपना खेल मैदान समरहिल में है। कालेज में किसी भी तरह की खेल मैदान की सुविधा अभी तक छात्रों को नहीं मिल पा रही है।  कालेज के छात्र यूथ फेस्टिवल और इंटर कालेज प्रतियोगिताओं के दौरान कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भाग तो लेते है, लेकिन इन खेलों की तैयारी करने के लिए छात्रों  को खेल मैदान की सुविधा राजधानी शिमला में नहीं मिल रही है। ऐसे में कोटशेरा कालेज में बन रहा यह खेल मैदान छात्रों के लिए काफी बड़ी राहत की बात है। इस मैदान में खेलों का अभ्यास करने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी छात्रों को दी जाएगी। खेल मैदान के किनारे ड्राई रूम की सुविधा, खेल का कमरा जहां सभी खेलों की किट और शौचालय की सुविधा भी खिलाडि़यों को दी जाएगी इसके अलावा  खिलाडि़यों के लिय आराम करने के लिए भी कमरों का निर्माण इस खेल मैदान के साथ  ही करवाया जाएगा, लेकिन यह सब सुविधा छात्रों को कब मिलेगी इसके लिए छात्रों को कितना और इंतजार करना होगा इसकी कोई जानकारी नहीं हैं

70 लाख 32 हजार की लग रही लगात

कोटशेरा कालेज में बन रहे खेल मैदान को बनाने के लिए 70 लाख 32 हजार की लागत आ रही है। इसमें मैदान तैयार करने के साथ अन्य सुविधाएं छात्रों को दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App