कोटी के पेड़ों की लकड़ी नेताओं-अफसरो के घरों में

By: Jan 30th, 2018 12:16 am

शिमला – कोटी के जंगल में अवैध रूप से कटे लगभग 400 पेड़ों की लकड़ी नेताओं और अधिकारियों के घरों में लगी है। यह खुलासा वन विभाग को मिली प्राथमिक रिपोर्ट में हुआ है। इस अवैध पेड़ कटान के मामले में नेताओं और अफसरों की संलिप्तता सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोटी जंगल शिमला से सटा हुआ है। सत्ता बदलने के बाद यह मामला सामने आया है, जिसने वन महकमे के साथ सरकार को भी हिलाकर रख दिया है। चंबा की एहलमी बीट के बाद यह दूसरा बड़ा मामला सामने है। इस पर अब वन विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट में इस तरह के खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कोटी रेंज से सटे शलोट के जंगल में अवैध रूप से 400 से अधिक पेड़ों के कटने का मामला दस जनवरी को उस समय सामने आया, जब रेंज के पुराने गार्ड की रिटायरमेंट के बाद नए गार्ड ने वहां का कार्यभार संभाला। नया गार्ड चार्ज लेने से पहले जब रेंज के निरीक्षण के लिए गया, तो उसे भारी मात्रा में पेड़ों के कटने का पता चला। इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद यहां जांच शुरू हुई। हरे पेड़ों के कटने का मामला सामने आने पर वन महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। मामला सामने आने के बाद वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी जंगल का दौरा किया था तथा सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए, वहीं इसके लिए एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी द्वारा वहां की गई जांच की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि जिस व्यक्ति ने पेड़ काटे हैं, उसने इस जमीन को क्रशर व माइनिंग के लिए सरकार के समक्ष लीज के लिए अप्लाई कर रखा था। पुलिस ने भूपराम नाम के इस व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन अब इसकी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिससे वन महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नेताओं के जहां हाथ-पांव फूल गए हैं, वहीं इनकी संलिप्तता भी सामने आई है। इन नेताओं व आलाधिकारियों के नाम सार्वजनिक नहीं हुए हैं।

पेड़ों का कटान कर निकाली सड़क

कोटी जंगल में 50 बीघा भूमि पर अवैध कटान हुआ है। जहां अवैध कटान हुआ है, वहां तक सड़क भी निकाली गई है तथा बान, चील व देवदार के पेड़ों का कटान भी किया गया है। इस मामले में अभी जांच आगे बढ़ रही है और जल्दी ही नतीजा सामने होगा। अब कौन नेता व अधिकारी इसमें संलिप्त रहे हैं, उनका भी जल्दी खुलासा हो जाएगा। प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माना कि कोटी अवैध पेड़ कटान मामले में नेताओं व अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App