खत्म होंगे प्रतिशोध में बनाए केस

By: Jan 10th, 2018 12:08 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऐलान; युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं, रोजगार दिया जाएगा

धर्मशाला — मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से बनाए गए सभी मामले वापस लिए जाएंगे। चाहे वे एचपीसीए से जुड़े हों या फिर अन्य। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बेराजगारी भत्ते और रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। युवाओं का विशेष चिंतन करते हुए रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम सृजित किए जाएंगे। ड्रग माफिया, ट्रांसफर माफिया, खनन माफिया, वन माफिया सहित अन्य किसी भी तरह के माफिया का राज अब हिमाचल में नहीं चलेगा। उनके लिए अब अच्छे दिन नहीं हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार में पुलिस के प्रति जनता का विश्वास समाप्त होने लगा था। उसे बहाल करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि जनता को सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में खुलापन और ईमानदारी होगी। बदले की भावना से कोई काम नहीं होगा।  सरकार में भ्रष्टाचार को कोई जगह नहीं होगी। पुराने भ्रष्टाचार के मामलों की सरकार पूरी जांच करेगी। गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार में नयापन है, वैसे ही विपक्ष ने भी नयापन दिखाने की शुरुआत की है। बहुत सारी बातें विपक्ष पर भी निर्भर करेंगी और उनका सकारात्मक रुखकई मामलों में उनके लिए भी फायदेमंद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी परंपरांओं व जनता के  भावनात्मक मुद्दों से अधिक छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। धर्मशाला विधानसभा परिसर का अधिक से अधिक उपयोग हो, इसके लिए इसे ई-विधानसभा बनाने के विषय का भी अध्ययन किया जाएगा। नई सरकार के मंत्री व विधायक अपनी संपत्तियां सार्वजनिक करेंगे। पिछली सरकार ने साढ़े 46 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ प्रदेश पर लादा है, बावजूद इसके उनकी सरकार विकास के लिए धन की कमी आडे़ नहीं आने देगी। उन्होंने धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा देने के विषय पर कहा कि कहने से कुछ नहीं होता। प्रदेश सरकार पूरे राज्य को समान रूप से देखेगी। किसी से भेदभाव नहीं होगा। शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ समारोह के बाद विधानसभा भवन में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना रहेगा, जिससे जनता का खोया हुआ विश्वास फिर बहाल हो सके। विपक्ष में रहते भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ  सौंपी गई चार्जशीट पर सीएम ने कहा कि समय रहते इसकी जांच की जाएगी, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां की जाएंगी। उनकी दूसरी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था में सुधार लाना है। महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अपराध को रोकने के लिए 48 घंटे के अंदर कार्र्रवाई के लिए निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा। इसके लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सभी मंत्री सीएम रिलीफ फंड में वेतन से देंगे एक-एक लाख

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोश को पूरी तरह से शून्य पर पहुंचा दिया है। ऐसे में उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से आह्वान किया कि फूलों, शाल टोपियों के बजाय सीएम रिलीफ फंड में योगदान दें तो जरूरतमंद लोगों को भला होगा। उन्होंने कहा कि अपनों से छोटों के पैर औपचारिकता के लिए छूने का दौर भी समाप्त होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App