खुलेआम फेंक रहे पशुओं के कंकाल

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

बंगाणा— ऊना-बंगाणा हाई-वे के किनारे बौल गांव में पैट्रोल पंप के समीप पशुओं के कंकालों को खुलेआम फेंका जा रहा है। हाई-वे पर आने जाने वालों को मृत पशुओं की दुर्गंध से मुंह ढांप कर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हाई-वे के किनारे पर ही हड्डा रोड़ी को बनाना आम जनता के लिए भी मुसीबत बन गया है। ऊना-बंगाणा हाई-वे पर बौल गांव में सड़क के किनारे ही मृत पशुओं को फेंका जा रहा है। पशुओं के शरीर से आ रही दुर्गंध से जहां राहगीर प्रभावित हो रहे हैं वहीं गांव में भी विषैली हवा बीमारियों का न्यौता देने लगी है। इस स्थान पर आवारा कुत्ते भी मृत पशुओं को नोचते देखते जा सकते हैं। वहीं ऐसे कुत्ते राहगीरों पर भी झपट पड़ते हैं। बौल गांव में दुर्गंध की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर मृत पशुओं को फेंका जा रहा है वो हड्डारोड़ी का स्थल चिन्हित नही किया गया है। नियमों के अनुसार सड़क के किनारे मृत पशुओं को खुले में फेंकना भी अनुचित है। राहगीरों अभिषेक कुमार, राम किशोर, अजय, दिलीप सिंह, राहुल, सुधीर, संदीप कुमार, राजन सहित अन्यों का कहना है कि बौल गांव में हाई-वे के किनारे को हड्डा रोड़ी बना दिया गया है। फैलती दुर्गंध आने जाने वालों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इन राहगीरों ने उपायुक्त ऊना विकास लाबरू से गुहार लगाई है कि जनहित में गांव बौल में हड्डा रोड़ी के लिए हाई-वे व आबादी से दूर ही इसे चिन्हित किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App