गणतंत्र दिवस…छलकी लोक संस्कृति

By: Jan 28th, 2018 12:10 am

शिमला — राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 13 लोक सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 14 विभागों, निगमों व अन्य संस्थानों द्वारा प्रदेश में उन्नतिए विकास व उपलब्धियों को दर्शाती झांकियां भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व कमांडर कप्तान दीपक मठवाल ने किया। परेड में सेना-22 राजपूत रेजिमेंट, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल, सेना पाइप बैंड, उत्तराखंड पुलिस, हिमाचल प्रदेश जिला पुलिस महिला, हिमाचल प्रदेश जिला पुलिस (पुरुष), हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस (महिला), हिमाचल प्रदेश सशस़्त्र पुलिस (पुरुष), हिमाचल प्रदेश पुलिस यातायात, हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक टुकड़ी (महिला), हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक टुकड़ी (पुरुष), हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा दल, पूर्व सैनिक टुकड़ी, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक बैंड एक, एनसीसी कन्या, एनसीसी बालक, एनएसएस (कन्या), एनएसएस (बालक), हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक बैंड दो, भारत स्काउट एंड गाइड (कन्या), भारत स्काउट एंड गाइड (बालक), हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन टुकड़ी, हिमाचल प्रदेश होमगार्ड स्कींइग दल, हिमाचल प्रदेश पुलिस श्वान दल तथा सेना के शस्त्र प्रदर्शन वाहन ने हिस्सा लिया। जिला कुल्लू के कलाकारों ने कुल्लवी नाटी, सोलन जिला के कलाकारों ने पड़ुआं, मंडी जिला के सांस्कृतिक दल ने सराजी नाटी, उत्तर क्षेत्रीय लोक सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों ने राजस्थान का विश्व विख्यात कालबेलिया नृत्य, शिमला जिला के कलाकारों ने पारंपरिक नाटी, ऊना जिला के कलाकारों ने गिद्दा, जिला सिरमौर के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी, बिलासपुर के लोक नृत्य दल ने बिलासपुरी संस्कार नृत्य, लोक नृत्य दल कांगड़ा के कलाकारों ने झमाकड़ा, लोक सांस्कृतिक दल चंबा द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल पटियाला द्वारा उत्तर प्रदेश का मयूर नृत्यए लोक सांस्कृतिक दल हमीरपुर ने धमाकड़ा तथा जिला किन्नौर द्वारा मनभावना किन्नौरी नाटी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस दल द्वारा वैपन डिस्प्ले का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों में पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, बागबानी विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शिमला, कृषि विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग हिमाचल प्रदेश, फोरेंसिंक निदेशालय हिमाचल प्रदेश, हिम ऊर्जा, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड, नगर निगम शिमला द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं कार्यक्रमों व उपलब्धियों पर आधारित भव्य झांकियां प्रस्तुत की गइर्ं। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App