गुलाबों से महकेगा जवाहर पार्क

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

सोलन — जवाहर पार्क को चंडीगढ़ स्थित रोज गार्डन की तर्ज पर विकसित करने की योजना नगर परिषद  बना रहा है। इसके लिए कमेटी ने जवाहर पार्क में काम करना शुरू दिया है।  योजना के तहत पार्क में गुलाब की विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे। इससे जहां पार्क का सौंदर्यीकरण होगा, वहीं यहां आने वाले लोगों व पर्यटकों को भी एक अच्छा वातावरण मिलेगा। नगर परिषद द्वारा पार्क में कुछ पौधों को रोपा जा चुका है। जवाहर पार्क के पूरे क्षेत्र में कुल 500 पौधे रोपे जाएंगे, जबकि इसमें से नगर परिषद द्वारा इससे पहले करीब 160 पौधों को रोपा गया है, जिसमें चंडीगढ़ के अलावा गुलाब की विभिन्न किस्मों को दिल्ली व अन्य जगहों से भी मंगाया जाएगा। इसके लिए नप द्वारा विभिन्न नर्सरियों से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं, सफेद, लाल, गुलाबी, पीला गुलाब रोपने के साथ ही इस पार्क में काले रंग के गुलाब को रोपे जाने की भी योजना है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि जवाहर पार्क के सौंदर्य को बढ़ाने व  ताजा रखने के लिए पार्क में गुलाब लगाने की योजना पर काफी समय से कार्य चल रहा है, जिसके 500 पौधे रोपे जाने थे जिनमें से 160 पौधे रोपे जा चुके हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App