चंडीगढ़ में कायस्थ सभा ने बांटे कपड़े

By: Jan 2nd, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने नए साल का पहला दिन कुछ अलग ही तरीके से मनाया। सोमवार को कायस्थ सभा चंडीगढ़ के सदस्यगण अपने अध्यक्ष मनीष निगम के नेतृत्व में खरड़ स्थित प्रभु आश्रम, जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, चाकलेट और मिठाइयां बांटीं। प्रभु आसरा के निजी संस्थान है, जहां समाज व परिवारों से दुतकारे गए  बच्चे, बुजुर्ग, अपाहिज, विक्षिप्त, मानसिक रूप से ग्रसित लोगों को सहारा दिता जाता है। न केवल उन्हें परिवार-सा वातावरण दिया जाता है, अपितु उनका हर तरह से देखभाल, दवा आदि का भी यथासंभव  व्यवस्था की जाती है तथा बिछड़ों को परिवार से मिलाया जाता है। इस अवसर पर आश्रम के मुख्य कर्ता धर्ता शमशेर सिंह ने आश्रम में हो रही हर एक कार्यकलाप की जानकारी दी और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर कायस्थ सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनीष निगम, डा. संजय श्रीवास्तव, वित सचिव  राकेश सिकरोरिया, टीपी श्रीवास्तव, मीडिया, न्यूज  कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार एवं  एसपी श्रीवास्तव जी सम्मलित हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App