चंबा में पकड़ा शराब का जखीरा

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

चंबा – पुलिस ने जिला में तीन अलग-अलग जगह छापेमारी के दौरान कुल 10375 मिलीलीटर अवैध शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ  आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने अवैध शराब की खेप को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार डलहौजी उपमंडल के सुदली में पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजिंद्र कुमार की दुकान पर छापा मारकर 5250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस की पूछताछ में राजिंद्र कुमार मौके पर शराब का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाया। पुलिस ने राजिंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है। पुलिस ने भरमौर के लूणा में भी एक दुकान पर छापेमारी के दौरान 2250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दुकानदार विक्रमाजीत के खिलाफ  भरमौर थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक अन्य मामले में पठानकोट एनएच पर परेल में लकी की दुकान पर छापा मारकर 1875 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ी। लकी के खिलाफ  सदर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने तीन जगहों पर छापेमारी के दौरान 10375 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़े जाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App