चुनावों की घोषणा असंवैधानिक

By: Jan 25th, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बुधवार को शिमला में बैठक आयोजित की गई। इसमें एनआर ठाकुर द्वारा प्रदेश में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला, खंड व विभागीय संगठनों के चुनाव 31 मार्च तक करने की अधिसूचना को पूर्णतः असंवैधानिक करार दिया गया है। पदाधिकारियों ने सचिवालय स्थित महासंघ कार्यालय को भी अवैध रूप से चलाने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधियों की आपात बैठक में हमीरपुर से सुमन बनयाल व राकेश पठानिया, शिमला से विनोद कुमार, हरि सिंह ठाकुर, पूर्ण चंद शर्मा, अमित शर्मा, प्रेम शर्मा, राज कुमार व प्रेम कौंडल, मंडी से रूप लाल व अश्वनी शर्मा, कुल्लू से देवेंद्र ठाकुर, गौतम कश्यप, ऊना से मंजीत पठानिया, जिला कांगड़ा से कमलेश शर्मा, चंबा से परमजीत सिंह, सोलन से राकेश कुमार उपस्थित रहे। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा कि एनआर ठाकुर को अधिसूचना जारी करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि नियमानुसार चुनाव की अधिसूचना पूर्व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ द्वारा जारी की जानी चाहिए थी। उपस्थित पदाधिकारियों ने पूर्व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ से आग्रह किया गया कि वह 10 दिन के भीतर नए चुनाव की अधिसूचना जारी करे, अन्यथा चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए तदर्थ कमेटी का गठन किया जाएगा। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा से सांठ-गांठ कर प्रदेश महासंघ कार्यालय पर कब्जा करने को भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुनी गई कार्यकारिणी को ही महासंघ कार्यालय में बैठने का अधिकार होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App