चौदह केमिस्ट के लाइसेंस सस्पेंड

By: Jan 25th, 2018 12:10 am

मंडी-कुल्लू-बिलासपुर के दवा विक्रेताओं पर ड्रग कंट्रोलर की कार्रवाई

मंडी— प्रदेश के तीन जिलों में एच-1 कैटेगरी की दवाइयों का रिकार्ड मेंटेन न करने पर ड्रग कंट्रोलर ने दवा विक्रेताओं पर शिकंजा कस दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने में कुल्लू-मंडी और बिलासपुर जिला में करीब 14 केमिस्ट के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। ये संस्पेंशन अस्थायी था। गौरतलब हो कि सभी दवा विक्रेताओं को शेड्यूल एच-1 रजिस्टर को मेंटेन करना जरूरी है। इसमें एच-1 कैटेगरी की 43 व टीबी की 14 दवाइयां शामिल होती हैं। ये दवाएं कहां से खरीदी गई और कहां बेची गईं इस बात का पूरा रिकार्ड मेंटेन करना जरूरी है। ऐसे में यह रिकार्ड मेंटेन न करने पर ड्रग कंट्रोलर की ओर से तीनों जिलों कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा समय-समय पर कैमिस्टों की दुकानों में दबिश दी जाती है व शैड्यूल एच-1 रजिस्टर को चैक किया जाता है। हालांकि केमिस्टों को विभाग द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एच-1 कैटेगिरी की सभी दवाइयों का रिकार्ड रखें व हर महीने उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपें।   विभाग द्वारा थोक विक्रेताओं को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं कि यदि वे कहीं पर एच-1 कैटेगरी व टीबी की दवाइयां रिटेलर को देता है, उसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को उसी समय देनी होगी, ताकि विभाग को यह जानकारी मिल सके कि किस रिटेलर को एच-1 कैटेगरी की दवाइयां दी गई है। साथ ही कौन व्यक्ति इस दवाई को खरीद रहा है व यह दवाई किस चिकित्सक द्वारा लिखी गई है। इसका रिकार्ड भी संबंधित अधिकारियों को देना होगा।

मंडी से ही हुई थी शुरुआत

एच-1 कैटेगरी का रिकार्ड मेंटेन करने की शुरुआत मंडी जिला से ही हुई थी। इसमें मनीष कपूर सहित टीबी डाक्टर की काफी बड़ी पहल रही थी। मंडी जिला के बाद ही शिमला सहित अन्य जगह भी यह पहल शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App