जनवरी जाने को तैयार…बारिश बर्फबारी के लिए अब भी इंतजार

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

 कुल्लू — जनवरी माह गुजरने को आ गया है, लेकिन जिला कुल्लू में बर्फबारी-बारिश का कोई नाम ही नहीं है। हालांकि गत दिनों जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई थी। उसके बाद आज तक जिला में बारिश-बर्फबारी नहीं हो पाई है। जिला कुल्लू में समय पर बर्फबारी-बारिश न होने से जिलाभर के किसान-बागबानों सहित लोग चिंतित हो उठे हैं। जिलावासी बर्फबारी-बारिश के लिए तरस गए हैं। बता दें कि रविवार को हालांकि जिला भर में मौसम दोपहर के बाद खराब बना रहा और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में जिलावासियों को बर्फबारी-बारिश होने की उम्मीदें जगी हैं। दिनभर जिला कुल्लू के लोग इंद्रदेव से बारिश-बर्फबारी की गुहार लगाते रहे। जिला कुल्लू के प्रगतिशील बागबान-किसानों की माने तो जनवरी महीना पूरा बीत गया है, लेकिन बारिश नहीं हो पाई है। ऐसे में उन्हें फसलों को नुकसान होने का डर सता रहा है। समय पर बारिश-बर्फबारी न होने से कई हरे भरे पेड़-पौधे सूखने की कगार पर हैं, जिन्हें बागबानों को अब मजबूरन काटना भी पड़ रहा है। बहरहाल जिला भर के लोग बारिश-बर्फबारी के लिए इंद्रदेव से गुहार लगा रहे हैं। रविवार को खराब बने मौसम को देखते हुए जिलावासियों को उम्मीदें जगी है कि बर्फबारी और बारिश जरूरी होगी। उधर मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक प्रदेश भर में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App