जिला के तीन स्कूलों में दबिश

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

कलौहड़-नौलखा पहुंची शिक्षा विभाग की इंस्पेक्शन टीम, खामियां दूर करने के निर्देश

मंडी – शिक्षा विभाग की इंस्पेक्शन टीम ने शुक्रवार को तीन स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। टीम ने राजकीय उच्च पाठशाला कलौहड़, राजकीय माध्यमिक व प्राइमरी पाठशाला नौलखा में औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ स्कूलों में पाई जाने वाली खामियों को सुधारने के लिए कडे़ निर्देश दिए। वहीं कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान  कोई खामियां पाई गईं, तो उक्त स्कूल मुखियाओं से जवाबतलबी की जाएगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा गठित इंस्पेक्शन टीम स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के पाठ्यक्रम को चैक कर रही है। इसमें टीम स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल रिकार्ड सहित अन्य गतिविधियों की बारीकी से परख कर रही है। विभाग द्वारा टीम को वाहन मुहैया करवाने के बाद स्कूलों में अधिक से अधिक दबिश देने के लिए समय मिल गया है। शुक्रवार को तीन स्कूलों में चैकिंग के दौरान स्कूलों में पूरा स्टाफ उपस्थित पाया गया।  इसके उपरांत प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों की कापियां चैक की। वहीं टीम से बच्चों से सवाल-जवाब किए, जिसमें बच्चों से साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, गणित सहित अन्य विषयों को लेकर बच्चों से प्रश्न पूछे। इसमें अधिकांश बच्चों ने आसानी से टीम के प्रश्नों के उत्तर दिए। इसके अलावा टीम ने स्कूलों में सफाई व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। टीम ने खामियों को जल्द सुधारने के लिए कहा। इस बारे में इंस्पेक्शन कैडर टीम के उपनिदेशक मोहन लाल का कहना है कि स्कूलों में नियमित औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण में पाई जाने वाली खामियों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App