जेबकतरों ने साफ की नए-नवेले विधायक की जेब

By: Jan 9th, 2018 12:01 am

धर्मशाला — प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में सोमवार को पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करना दर्जनभर समर्थकों सहित अधिकारियों को भारी पड़ा है। मुख्यमंत्री के इस्तकबाल को खड़े लोगों की जेबों पर शातिरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए हाथ साफ कर दिया। गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत करने के बाद जब समर्थक तथा अधिकारी वापस हटे तो कइयों की जेबों से पर्स तथा पैसे ही गायब हो चुके थे, लेकिन भीड़ में इसका जरा सा भी आभास न होने के चलते बाद में वे सिर्फ हाथ ही मलते रहे। हैरानी की बात यह कि जेब कतरों ने जिला कांगड़ा के एक नवनिर्वाचित विधायक की जेब पर भी हाथ साफ कर डाला। जेब कटने के मामलों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी भी सतर्क हो गए, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी भी ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान में जुट गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App